डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटा रुपया, अब तक का सबसे निचला स्तर, शेयर बाजार भी क्रैश

नई दिल्ली,13जनवरी 2025। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सोमवार को एक चिंताजनक खबर सामने आई है, डॉलर के मुकाबले रुपया काफी कमजोर हो गया है, अब वो अपने निचले स्तर पर पहुंच चुका है। 23 पैसे टूटकर रुपया डॉलर के मुकाबले 86.27 हो गया है।

इसके असर से शेयर बाजार भी खुलते ही बड़ा गोता लगाया है, मार्केट क्रैश हो गया है। एक तरफ सेंसेक्स 830 तो निफ्टी 247 प्वाइंट गिर गया है। सेंसेक्स आज जब खुला, आंकड़ा 77,378.91 चल रहा था, यानी कि तब 749.01 अंक की गिरावट देखने को मिली, लेकिन कुछ ही मिनटों में वहीं गिरावट सीधे 76,535 तक जा पहुंची, गोता 834 अंक का लगा।

निफ्टी की बात करें तो वो बंद 23,432.50 पर हुआ था, लेकिन आज फिसलकर 23195.40 से शुरू हुआ, इसके बाद आंकड़ा और कम हुआ और 23,172.70 तक टूट गया। गिरावट से निवेशकों को 4.53 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है, बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 225.14 लाख करोड़ रुपए रह गया है।