जम्मू-कश्मीर को लोहड़ी का तोहफा, PM Modi ने किया जैड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन, खास है Z-मोड़ टनल

जम्मू,13जनवरी 2025। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जैड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के वास्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीनगर पहुंचे हैं। इस दौरान पी.एम. मोदी ने सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पी.एम. नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के एल.जी. मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार सुरंग के पूर्वी पोर्टल पर पी.एम. मोदी ने उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी सहित मौके पर मौजूद सभी गणमान्यों द्वारा सुरंग का निरीक्षण किया गया। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यह टनल 2,400 करोड़ की लागत से बनाया गया है जिसे रणनीतिक रूप से काफी अहम कदम बताया जा रहा है। इसे लेकर यहां के स्थानीय लोग बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

नीय लोगों का कहना है कि इससे गांदरबल के ऊपरी इलाकों के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। वहीं कड़ाके की ठंड के दौरान कश्मीर के बाकी हिस्सों से कटे रहने वाले इलाके भी अब साल भर कनेक्टेड रहेंगे।

खास है Z-मोड़ टनल

जेड-मोड़ सुरंग परियोजना का काम मई 2015 में शुरू हुआ था और इसे पिछले साल पूरा कर लिया गया। फरवरी 2024 में सुरंग का सॉफ्ट ओपनिंग किया गया था। सुरंग के शुरू होने से न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि यह बर्फीले इलाकों में खतरनाक और हिमस्खलन-प्रवण मार्ग का विकल्प भी प्रदान करेगी।