बीजापुर,13जनवरी 2025। बीजापुर जिले में स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर के अस्थि कलश के साथ घटी एक शर्मनाक घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। मुकेश चंद्राकर की अस्थियां विसर्जित करने के लिए उनके परिजन कालेश्वरम जा रहे थे, लेकिन जब वे मुक्तिधाम पहुंचे तो वहां अस्थि कलश गायब मिला। जिसके बाद निर्धारित स्थल से कुछ दूर पर कलश को तोड़कर अस्थियां मैदान में बिखेरे हालत में मिली। जिससे परिजनों और स्थानीय पत्रकारों में भारी आक्रोश फैल गया।
बता दें कि मुकेश चंद्राकर की हत्या के पीछे ठेकेदार और उसके सहयोगियों का हाथ था। उन्होंने बीजापुर में सड़क निर्माण के घटिया काम की रिपोर्टिंग करने के बाद पत्रकार मुकेश को मौत के घाट उतार दिया था। बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। हाल ही में, जब परिजन मुकेश की अस्थियों को विसर्जित करने के लिए पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि अस्थि कलश से छेड़छाड़ की गई थी। कलश 50 मीटर दूर टूटा पड़ा था और अस्थियां जमीन पर बिखरी पड़ी थीं।
इस घटना के बाद बीजापुर जिले में गुस्से का माहौल है और परिजनों ने बीजापुर एसपी से इस मामले की शिकायत की है। घटना से जुड़ी जानकारी सामने आने पर दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ और बस्तर जिला पत्रकार संघ ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की और इस घिनौनी घटना की कड़ी निंदा की है। इस शर्मनाक कृत्य को लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।