बेंगलुरु में गायों के थन काटने पर बवाल, मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार, बीजेपी ने सीएम सिद्दरमैया पर बोला हमला

बेंगलुरु,13जनवरी 2025 । बेंगलुरु में तीन गायों के थन काटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है, पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु की कॉटनपेट पुलिस ने सोमवार को तीन गायों के थन काटने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बेंगलुरु पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी सैयद नसरू ने रविवार सुबह चामराजपेट के विनायकनगर में गायों के थन काट दिए थे। आरोपी को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि नसरू ने जब अपराध किया तब वह नशे की हालत में था।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भी इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया और बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद को मामले को सुलझाने का निर्देश दिया। इस घटना के कारण क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया। वहीं बीजेपी ने ऐलान किया कि अगर दोषियों को तुरंत नहीं पकड़ा गया तो वह काली संक्रांति मनाएगी। अगर सरकार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहती है तो हम काली संक्रांति मनाएंगे। बीजेपी नेता विजयेंद्र ने कहा कि गाय का अर्थ है सभी जीवित प्राणियों की माता।

इस प्रकार हिंदू गाय को देवी मां के रूप में पूजते हैं और इसे कामधेनु कहते हैं। कर्नाटक की संस्कृति के महान पात्र पुण्यकोटि की कहानी दुनिया के हर कोने में फैल चुकी है। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गाय की पूजा करना इस त्योहार के उत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे पावन अवसर पर बेंगलुरु के चामराजपेट में राक्षसी पापियों की ओर से गायों की हत्या का क्रुर, अमानवीय और जघन्य कृत्य जघन्य, अमानवीय और जघन्य है। इस कृत्य की बीजेपी कड़ी निंदा करती है।