रायपुर,11 जनवरी (वेदांत समाचार)। एसईसीएल के सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा को दो प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है। खनन क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थान द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल ने उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा, जबकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल्स मैनेजमेंट ने उन्हें चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर ऑफ द ईयर 2024 (पब्लिक सेक्टर) का पुरस्कार दिया है।
यह अवार्ड 8-9 जनवरी को भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित तीसरे इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन सेफ एंड सस्टेनेबल माइनिंग प्रैक्टिसेज के दौरान प्रदान किया गया। डॉ मिश्रा के नेतृत्व में एसईसीएल ने पिछले दो वर्षों में जेम पोर्टल के माध्यम से टेंडरिंग में नया रिकॉर्ड कायम किया है।
आज मुख्यालय में निदेशक मंडल से एन फ्रेंकलिन जयकुमार और निदेशक वित्त डी सुनील कुमार सर ने सीएमडी एसईसीएल को उक्त दोनों सम्मान भेंट किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक एमएम मनोज उपाध्याय, महाप्रबंधक सिस्टम शान्तनु मिश्रा, मनीष कुमार श्रीवास्तव महाप्रबंधक/टीएस सीएमडी भी उपस्थित रहे। एसईसीएल परिवार की ओर से डॉ मिश्रा को हार्दिक बधाई।