विद्युत कंपनी अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची रायपुर सेन्ट्रल,रायपुर रीजन, कोरबा पश्चिम और मड़वा की टीम

कोरबा, 11 जनवरी (वेदांत समाचार)। विद्युत कंपनी अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन खेले गए अंतिम लीग मुकाबलों में रायपुर सेन्ट्रल, रायपुर रीजन, कोरबा पश्चिम और बिलासपुर रीजन की टीम ने अपने अपने मैच जीते। पांचवे दिन अन्तिम लीग के कुल चार मैच खेले गए जिसमें दो मैच कोरबा पूर्व के फुटबाल मैदान एवं दो मैच कोरबा पश्चिम के लाल मैदान में खेले गए।कोरबा पूर्व में खेले गए पहले मैच में रायपुर सेन्ट्रल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मड़वा को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया।

मड़वा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 125 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर सेन्ट्रल की टीम ने 16.3 ओवरों में ही 127 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रायपुर सेन्ट्रल के कप्तान रोहित वर्मा रहे जिन्होंने शानदार 22 रन बनाए और 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। रायपुर रीजन और कोरबा पूर्व के बीच खेले गए दुसरे मैच में मेजबान कोरबा पूर्व ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 108 रन बनाए। जिसके जवाब में रायपुर रीजन की टीम ने 17.3 ओवर में 6 विकेट खोकर अपने 109 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रायपुर रीजन के गुलशन रंगारी रहे जिन्होंने 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट लिए और 9 रन बनाए। दर्री स्थित लाल मैदान में खेले गए पहले मैच में कोरबा पश्चिम ने 6 विकेट से जीत हासिल की, अम्बिकापुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 129 रन बनाए,लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरबा पश्चिम की टीम ने 13.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर अपने 130 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच कोरबा पश्चिम के कप्तान शशांक कर्महे रहे जिन्होंने 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट लिए और 11 रन बनाए। लाल मैदान में ही बिलासपुर रीजन और जगदलपुर के बीच खेले गए दूसरे मैच में बिलासपुर की टीम ने 7 रन से जीत हासिल की। बिलासपुर की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुक़सान पर 164 रन बनाए, जिसके जवाब में जगदलपुर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच दिनेश कुमार चंद्रा रहे जिन्होंने शानदार 76 रन बनाए।
इस प्रकार रायपुर रीजन, रायपुर सेन्ट्रल, कोरबा पश्चिम और मड़वा की टीम ने इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।


कल सबेरे कोरबा पूर्व के मैदान में पहला सेमीफाइनल मैच रायपुर सेन्ट्रल और कोरबा पश्चिम तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच रायपुर रीजन और मड़वा के बीच खेला जाएगा।


कोरबा पूर्व एवम कोरबा पश्चिम में खेले गए मैचों को सम्पन्न कराने पी आर वारते क्षेत्रीय क्रीडा सचिव,गोवर्धन सिदार मुख्य रसायनज्ञ, सरोज राठौर (कोरबा पूर्व) कप्तान एवं उनकी पुरी टीम,टेबल स्कोरिंग में उदय राठौर, ऑनलाइन स्कोरिंग में प्रतीक, कमेंट्री में ए एस तोमर,घनश्याम साहू, पवन दास चित्रेश हनोतिया,सागर देवांगन, का विशेष योगदान रहा। इसी कड़ी में लाल मैदान में खेले गए मैचों को सम्पन्न कराने में शशांक कर्महे एवं उनकी पूरी टीम,मनोज वर्मा, सुशांत कटकवार,रामेश्वर कंवर का सराहनीय योगदान रहा।अंपायर की भूमिका में सज्जी टी जॉन,रविंद्र कुमार ध्रुव, युवराज सिंह, रविंद्र पटेल, मोहम्मद इमरान, सुजीत श्रीवास्तव और शशांक कर्महे ने अपनी महती भूमिका निभाई।