0. 2312 चलित शिविर लगाए गए, 28545 की लैब जांच, 95000 लोगों को मुफ्त दवा दी गई
कोरबा 11 जनवरी 2025 – प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन एवं उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के दिशा निर्देशन में विगत एक वर्ष में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत कोरबा शहरी क्षेत्र में 2312 चलित शिविर संचालित कर 01 लाख से अधिक मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया, वहीं साढे़ 28 हजार से अधिक लोगों की लैब जांच व 95 हजार से अधिक लोगों को मुफ्त दवाएं दी गई।
शहरी क्षेत्र में स्थित श्रमिक बाहुल्य बस्तियों स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने, विशेष आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका आवश्यकतानुसार इलाज व निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराए जाने के मद्देनजर संचालित प्रदेश सरकार की महती योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत कोरबा शहरी क्षेत्र में 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से प्रतिदिन 08 चलित स्वास्थ्य शिविर संचालित किए जा रहे हैं।
नगर पालिक निगम कोरबा के कोरबा जोन, टी.पी.नगर, कोसाबाड़ी, पं.रविशंकर शुक्ल नगर, बालको, दर्री एवं सर्वमंगला जोन के साथ-साथ बांकीमोंगरा में इन चलित शिविरों का संचालन हो रहा है, माह में कम से कम 24 दिन इन सभी जोन में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से विगत एक वर्ष के दौरान 01 लाख 01 हजार से अधिक मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा चुका है, जिसमें साढे़ 28 हजार से अधिक लोगों का निःशुल्क लैब परीक्षण किया गया है तथा 95 हजार से अधिक लोगों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया गया है।
10 जनवरी को लगा विशेष स्वास्थ्य शिविर
कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में 10 जनवरी 2025 को नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत स्थित कस्तुरबा गांधी विद्यालय डिंगापुर एवं आत्मानंद स्कूल में मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इन शिविरों में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं विद्यालयीन स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण, लैब जांच किए जाने के साथ ही आवश्यकतानुसार उनका निःशुल्क इलाज किया गया व मुफ्त में दवाएं दी गई।
योजनांतर्गत अब तक सवा 07 लाख मरीज लाभांवित
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के प्रारंभ होने से लेकर आज वर्तमान तक नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के लगभग सवा 07 लाख मरीजों को योजना से लाभांवित करते हुए उनका निःशुल्क इलाज किया जा चुका है, प्रारंभ से लेकर अब तक 9300 से अधिक शिविर संचालित किए गए हैं तथा इन शिविरों में 02 लाख 52 हजार से अधिक लोगों का लैब टेस्ट एवं 05 लाख 88 हजार मरीजों को निःशुल्क दवाएं दी गई है।