जांजगीर-चाम्पा : जुआ खेलते 4 आरोपियों से 13,800 रुपये बरामद

जांजगीर-चाम्पा, 11 जनवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस ने जुआ खेलने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 13,800 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा की गई है और आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन मे जिले में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी क्रम में थाना पामगढ पुलिस द्वारा जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबीर की सूचना पर थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम शुक्ला भाठा लीलागर नदी किनारे मे कुछ जुआडियान रूपये पैसे का दाव लगाकर तास पत्ती से हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना पामगढ पुलिस के द्वारा गवाहों के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया मौके पर आरोपीयान 1.संदीप अग्रवाल उम्र 35 वर्ष 2. अजय कुमार सोनकर उम्र 28 वर्ष सकिनान ससहा 3. देवानंद खूंटे उम्र 59 वर्ष साकिन भुईगांव 4. छत्रपाल खुंटे उम्र 20 वर्ष साकिन खरखोद सभी थाना पामगढ़ को जुआ खेलते रंगे हाथो पकडा जिसके पास से जुमला 13800/- रूपये 52 पत्ती तास बोरी फट्टी को बरामद कर आरोपीयो का कृत्य धारा 3 (2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत कार्यवाही किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप.निरी. मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. संतोष बंजारे, आर. श्याम सरोज ओग्रे, मुकेश कमलेश, विश्वजीत आदिले, यशवंत पाटले, दुर्गा जगत एवं थाना पामगढ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।