(योजनांतर्गत अब तक कोरबा के 7084 शहरी पथ विक्रेता हुए लाभांवित, व्यवसाय के लिए मिली धनराशि)
कोरबा 11 जनवरी 2025 – प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से हितग्राहियों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति मजबूत हो रही है, उन्हें स्वरोजगार एवं अपना व्यवसाय बढ़ाने के अवसर मिल रहे हैं। योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत अब तक 7084 शहरी पथ विक्रेताओं को लाभांवित कराया जा चुका है, योजना के अंतर्गत इन हितग्राहियों को एक ओर जहॉं स्वरोजगार मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न व्यवसायों हेतु ऋण के रूप में सुगम रूप से धन की व्यवस्था हो रही है।
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से शहर के पथ विक्रेताओं को ऋण प्रदान कर उनके अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किए जाने की दिशा में राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में योजना का सफल क्रियान्वयन कोरबा में किया जा रहा है। वर्तमान में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत इस योजनांतर्गत 7084 शहरी पथ विक्रेताओं को विभिन्न व्यवसाय के लिए ऋण प्रदान कर योजना से लाभांवित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बदौलत योजना के हितग्राहियों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति सुदृढ़ हो रही है तथा स्वरोजगार के साथ-साथ उन्हें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के अवसर पर प्राप्त हो रहे हैं।
क्या कहते हैं योजना से लाभांवित हितग्राही –
बंद व्यवसाय को पुनः मिला सहारा
नगर पालिक निगम कोरबा की वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार कोरबा के निवास जयकुमार देवांगन बताते हैं कि वे बस्तियों में फेरी लगाकर मसाला बेचने का व्यवसाय करते थे, इसी से उनके परिवार का भरणपोषण होता था, एक समय ऐसा आया कि उनका व्यवसाय पूरी तरह बंद हो गया तथा रही सही जमा पूंजी खत्म हो गई, जिसके कारण परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई, इसी दौरान मुझे नगर पालिक निगम केरबा के राष्ट्रीय शही आजीविका मिशन विभाग में जाकर मैंने 10 हजार रूपये ऋण के लिए आवेदन किया, मुझे एस.बी.आई. से ऋण मिला, जिसके माध्यम से मैंने अपने व्यवसाय की पुनः शुरूआत की, उक्त ऋण राशि के भुगतान पश्चात मुझे फिर 20 हजार रूपये का ऋण मिला, आज पी.एम. स्वनिधि योजना की बदौलत संतोषजनक रूप से मेरा व्यवसाय चल रहा है, आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है तथा परिवार के भरण पोषण की चिंता खत्म हुई।
पी.एम.स्वनिधि योजना से मिली सहायता
नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 43 दर्री निवासी श्रीमती सावित्री टंडन ने बताया कि मैं फोटो फ्रेमिंग का व्यवसाय करती हूॅं, पूर्व में मेरी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी तथा परिवार के भरण पोषण में बहुत सारी दिक्कतें आती थी, मुझे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में पता चला, मैं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शाखा में जाकर 10 हजार रूपये के ऋण के लिए आवेदन किया, मुझे पंजाब नेशनल बैंक दर्री से 10 हजार रूपये की ऋण राशि प्राप्त हुई, जिससे मैंने फोटो फ्रेमिंग का व्यवसाय प्रारंभ किया, मेरा व्यवसाय चल निकला, आज इसी योजना की बदौलत मेरी आर्थिक स्थिति सुधरी है, अब मैं अच्छे ढंग से अपने परिवार का भरण पोषण करने में समर्थ हॅूं। इस योजना के लिए मैं भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार प्रकट करती हूॅं।