साफ- सफाई सहित पेयजल सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश
बलौदाबाजार,11 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार )। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर अपर कलेक्टर भूपेंद्र कुमार अग्रवाल शुक्रवार जिला मुख्यालय स्थिति जिला अस्पताल निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, मरीजों एवं आगंतुकों के लिए पेयजल व्यवस्था, ओपीडी, आईपीडी, लैब सहित विभिन्न कक्षों एवं पोषण पुर्नवास केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ओपीडी एवं आईपीड़ी में पंजीयन प्रणाली, कुल पंजीयन की जानकारी लिया गया।
इसी तरह विगत एक माह में आयुष्मान कार्ड से ईलाज व रिफरल मरीजों की भी जानकारी ली गई। प्रसूति विभाग में विगत माह में भर्ती हुए प्रसूताओं में रिफरल की जानकारी ली गई। जिसमें बताया गया क़ि सबसे अधिक पलारी व रोहांसी क्षेत्र से भर्ती हुए है। इस क्षेत्र के सीएचसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण रिफरल केस ज्यादा हैं।
विगत माह दिसंबर में 285 महिलाओं का प्रसूति कराया गया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड से ईलाज क़ी भी जानकारी ली जिसमें बताया गया क़ि 1 से 10 जनवरी तक कैजुल्टी में 35 एवं अन्य में 64 पंजीयन हुआ है। प्रसूति कक्ष में भर्ती प्रसूताओं से भोजन एवं अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में पूछताछ क़ी जिस पर बताया गया कि भोजन व नाश्ता समय पर और गुणवत्तापूर्ण मिल रहा है। अपर कलेक्टर ने परिसर में संचालित 7 बिस्तरीय पोषण पुनर्नवास केंद्र का भी निरीक्षण किया।
माह जनवरी 2025 में 3 कुपोषित बच्चे भर्ती मिले जिन्हे जरूरत एवं आहार चार्ट के अनुसार पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। अपर कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियो से समन्वय कर कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने के निर्देश दिए। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ के. टेम्भूरने सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।