KORBA:इस वर्ष न्यू पार्किंग के पीछे की बस्ती बरसात में डूबेगी-सिन्हा

कोरबा,11 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार ) lसामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि कांग्रेस शासन काल में करोड़ों रुपए की लागत से सोनालिया पुल के सामने न्यू पार्किंग के पीछे पावर हाउस रोड व सिटी मॉल के पीछे इस वर्ष बरसात के पानी से बस्ती डूबने की संभावना है क्योंकि वर्षो पूर्व पावर हाउस रोड के प्रमुख वर्षा और नालियों का पानी एक नाले के माध्यम से नहर में गिर रहा था लेकिन सिटी माल के मालिक व एक कांग्रेसी नेता के बीच आपसी तनाव के चलते ऐसे स्थान पर न्यू पार्किंग करोड़ों की लागत से उस स्थान पर बनाया जा रहा है जहां पावर हाउस रोड के व अन्य मोहल्लों से वर्षा व गंदे पानी एक नाला के माध्यम से नहर में विलीन हो रहा था उसे नाले के पास न्यू पार्किंग बनाने से पानी निकासी बंद हो गईl


बस्ती के लोगों द्वारा स्वयं छोटा नाली के माध्यम से किसी तरह नहर में बरसात व गंदे पानी को प्रवाहित कर रहे थे की एक राजनीतिक दल के समर्थक ने उस नाली को भी बंद कर अवैध कब्जा कर रहे हैं जिसके चलते 2025 के वर्षा ऋतु में पावर हाउस रोड व आसपास की बस्ती का पानी सिटी मॉल के पीछे 40 परिवारों का झूंगी झोपड़ी पानी में डूब जाएगी ऐसी दिखाई दे रही हैl


उससे शहर के प्रमुख मार्ग पावर हाउस से पानी निकासी ठप होने की स्थिति में बड़े-बड़े बिल्डिंग, आवासीय झोपड़ी, दुकान ध्वस्त होने व कारोबार ठप होने की संभावना दिखाई दे रही है ऐसी स्थिति में नगर निगम व प्रशासन द्वारा तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था नहीं किया गया तो वर्षा ऋतु जून से अगस्त में जल जमाव से महामारी तो फैलेगी ही साथ ही साथ आम नागरिकों की आर्थिक क्षति भी होगीl


सिन्हा ने नगर निगम व जिला प्रशासन से मांग किया है की तत्काल सिटी मॉल के पीछे न्यू पार्किंग के पास तुरंत बड़े नल का निर्माण कराया जाए जिससे जल जमाव की समस्या से निजात मिल सकेl