रायपुर,11 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार ) । राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कोटनी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद गुस्से में पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, संतोष यादव नामक व्यक्ति ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी पत्नी दुर्गा यादव पर वजनी पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद संतोष ने खुद को भी खत्म करने की कोशिश की और कीटनाशक पी लिया। आरोपी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे घरेलू विवाद का कारण माना जा रहा है। मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और आरोपी की हालत में सुधार होने पर उससे पूछताछ की जाएगी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है, और लोग इस हृदयविदारक घटना को लेकर स्तब्ध हैं। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।