टीचिंग के जरिए बनाएंगी कई सीए
रायपुर,11 जनवरी 2025: (वेदांत समाचार )। रायपुर की आयुषि गोयल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की प्रतिष्ठित परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर एक मिसाल कायम की है। आयुषि ने 317 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की। वे एक्सेल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर संजय गोयल की सुपुत्री हैं।
आयुषि ने बताया कि यह उनका पहला प्रयास था और उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान अनुशासन और निरंतरता बनाए रखी। वे प्रतिदिन तीन से चार विषयों पर फोकस करती थीं और लेखन अभ्यास पर भी विशेष ध्यान देती थीं। उन्होंने कहा, “ऑडिट पेपर थोड़ा चुनौतीपूर्ण था क्योंकि इसमें बहुत सी चीजें याद रखनी पड़ती थीं, लेकिन मैंने इसे भी सफलतापूर्वक पार किया।”
भविष्य की योजनाएं
आयुषि ने आगे बताया कि वे भविष्य में शिक्षण क्षेत्र में जाना चाहती हैं और सीए की तैयारी कर रहे छात्रों का मार्गदर्शन करना चाहती हैं। उनके पिता संजय गोयल खुद एक सीए हैं और उन्होंने ही आयुषि को इस क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित किया।
परिवार और दोस्तों में जश्न का माहौल
आयुषि की सफलता ने उनके परिवार, दोस्तों और शिक्षकों को गर्व महसूस कराया है। उनकी उपलब्धि उन छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो अपने लक्ष्यों को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
आयुषि की यह कहानी न केवल उनके समर्पण और मेहनत को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सटीक योजना और प्रयासों से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।