अग्निवीर सैनिक बनने के लिए युवाओं ने लगाई दौड़

नई दिल्ली,10 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार ) | भर्ती क्षेत्र उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में आज से लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती के लिए फिजिकल देने के लिए युवा बृहस्पतिवार को देर रात ही लखनऊ पहुंच गए और सुबह छावनी स्थित आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) स्टेडियम पहुंचे और रैली दौड़ में हिस्सा लिया। यह रैली 22 जनवरी तक चलेगी।


मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अग्निवीर जीडी, तकनीकी, कार्यालय सहायक और ट्रेड्समैन के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। स्टेडियम में अभ्यर्थियों को सुबह प्रवेश दिया जाएगा। रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के करीब दस हजार उम्मीदवार शामिल होंगे। सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग प्रवेशपत्र जारी किए गए हैं। रैली में लखनऊ सहित औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर के अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेशपत्र और सभी दस्तावेज मूल रूप में भर्ती स्थल पर ले जाने होंगे। अभ्यर्थी दलालों से सतर्क रहें। असुविधा से बचने के लिए भर्ती कार्यालय(मुख्यालय) लखनऊ से संपर्क कर सकते हैं। रैली 19 तक चलेगी। इसके बाद मेडिकल व अन्य परीक्षण कराए जाएंगे।


यह है अग्निवीर जीडी रैली का शेड्यूल
10 जनवरीः कानपुर नगर जिले के अंतर्गत कानपुर, घाटमपुर, नरवल और बिल्हौर तहसील के लिए।
11 जनवरीः फ़तेहपुर जिले के अंतर्गत बिंदकी, फ़तेहपुर, खागा तहसील और गोंडा जिले के अंतर्गत गोंडा, तरबगंज, मनकापुर और कर्नलगंज तहसील के लिए।
12 जनवरीः कन्नौज जिले के अंतर्गत छिबरामऊ, कन्नौज, तिर्वा और हसेरन तहसील के लिए और हमीरपुर जिले के अंतर्गत हमीरपुर, राठ, सेरीला और मौदहा तहसील के लिए रैली।

13 जनवरीः लखनऊ जिले के अंतर्गत मलिहाबाद, बख्शी का तालाब (बीकेटी), लखनऊ, मोहनलालगंज और सरोजिनी नगर तहसील के लिए और उन्नाव जिले के अंतर्गत सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ तहसील के लिए रैली।
14 जनवरीः कानपुर देहात जिले के अंतर्गत रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, सिकंदरा, मैथा और भोगनीपुर तहसील के लिए और महोबा जिले के अंतर्गत कुलपहाड़, चरखारी और महोबा तहसील के लिए रैली।
15 जनवरीः औरैया जिले के अंतर्गत बिधूना, औरैया, अजीतमल तहसील और बांदा जिले के अंतर्गत बांदा, बबेरू, अतर्रा, नरैनी और पैलानी तहसील के लिए रैली।
16 जनवरीः बाराबंकी जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील फ़तेहपुर, रामनगर, नवाबगंज, सिरसौली, गौसपुर, रामसनेहीघाट और हैदरगढ़ के लिए और चित्रकूट जिले के अंतर्गत कर्वी, मऊ, मानिकपुर और राजापुर तहसील के लिए रैली।
17 जनवरीः 13 जिलों के अंतर्गत आनेवाले सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर तकनीकी की रैली।
18 जनवरीः 13 जिलों के अंतर्गत आनेवाले सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर कार्यालय सहायक की रैली।
19 जनवरीः 13 जिलों के अंतर्गत आनेवाले सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (कक्षा 8वीं और 10वीं उत्तीर्ण) की रैली।