हापुड़,10जनवरी 2025 : हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हाईवे-09 पर घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें कई वाहन आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में एक पति-पत्नी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे पुलिस को अतिरिक्त प्रयासों के साथ यातायात व्यवस्था को सामान्य करने में जुटना पड़ा। गुरुवार रात से ही इलाके में घना कोहरा छा गया था, जो शुक्रवार सुबह तक और भी भयंकर हो गया।
विजिबिलिटी बहुत कम थी, जिससे वाहन चालकों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया। इसी दौरान मुरादाबाद से दिल्ली जा रही एक कार बाबूगढ़ के पास अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे कार में सवार इमरान और उनकी पत्नी हिना निवासी बदरखा गढ़मुक्तेश्वर घायल हो गए। इसके बाद अन्य वाहन भी एक के बाद एक आपस में टकराते गए और दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ गया।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति रही। राहत की बात यह रही कि इसके बाद कोई और बड़ा हादसा नहीं हुआ। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सड़क से वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया और कोहरा छटने के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई है।