अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 12 जनवरी को करेंगे कोरबा का दौरा

कोरबा, 10 जनवरी। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आगमन हो रही है। जानकारी के अनुसार गौतम अडानी 12 जनवरी को चार्टर प्लेन से रायगढ़ पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से कोरबा के पताड़ी स्थित अदानी पॉवर लिमिटेड के संयंत्र पहुंचेंगे। संयंत्र परिसर में हेलीपेड बना हुआ है। संयंत्र सूत्रों के अनुसार गौतम अडानी का आगमन 11.30 से 12 बजे के बीच होगा। बताया गया है कि वे लगभग एक घण्टा रूकेंगे और संयंत्र का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

यहां बताना होगा कि बीते साल सितम्बर में अडानी पॉवर लिमिटेड ने लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड का अधिग्रहण किया है। संयंत्र से वर्तमान में 600 मेगावाट (MW) बिजली का उत्पादन हो रहा है। लैंको का अधिग्रहण के साथ ही अडानी पॉवर लिमिटेड की छत्तीसगढ़ में विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़कर 2570 मेगावाट हो गई है। अदानी पॉवर लिमिटेड का रायगढ़ जिले में 600 तथा रायपुर जिले में 1370 मेगावाट क्षमता वाला थर्मल विद्युत संयंत्र प्रचालन में है।

600 मेगावाट बिजली का हो रहा उत्पादन

वर्तमान में पताड़ी स्थित संयंत्र से 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। 300 मेगावाट की दो यूनिट्स प्रचालन में है। अधिकांश बिजली पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौतों के माध्यम से हरियाणा और मध्य प्रदेश डिस्कॉम को आपूर्ति की जाती है।

विस्तार परियोजना प्रचालन में लाने की कवायद

लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड ने पताड़ी स्थित संयंत्र का विस्तार का कार्य भी प्रारंभ किया था। विस्तार परियोजना के तहत सुपर क्रिटिकल तकनीक वाली 660 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिट स्थापित करने का काम शुरू किया गया था। विस्तार यूनिट 3 और 4 का कार्य लगभग हो चुका है। इसी बीच कंपनी भारी कर्ज में फंस गई और दिवाला हो गई। बताया गया है कि अडानी पॉवर लिमिटेड द्वारा विस्तार परियोजना के तहत 1320 मेगावाट क्षमता वाली इकाइयों को प्रचालन में लाने का कार्य भी प्रारंभ किया जा रहा है। विस्तार परियोजना के उत्पादन में आ जाने के बाद अडानी पॉवर लिमिटेड की छत्तीसगढ़ में विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़कर 3890 मेगावाट हो जाएगी।

एसईसीएल करता है ईंधन की आपूर्ति

लैंको का साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के साथ दीर्घकालिक ईंधन आपूर्ति समझौता है। यह समझौता बिजली संयंत्र के संचालन के लिए सालाना 2.784 मिलियन टन (MT) कोयला सुरक्षित करता है।

4,101 करोड़ रुपये में किया गया अधिग्रहण

यहां बताना होगा कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल हैदराबाद ने लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड को 4,101 करोड़ रुपये में अधिग्रहित करने की अडानी पॉवर लिमिटेड की योजना को मंजूरी दी थी। इसके पहले 27 मार्च, 2024 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (ICC) ने अडानी पावर लिमिटेड द्वारा लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड के 100 प्रतिशत अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 (आईबीसी) के तहत कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से गुजर रहा था।