CG:छत्तीसगढ़ पुलिस ने स्टंटबाजी करने वाले दो युवकों को पकड़ा, माननीय न्यायालय में पेश किया गया

जांजगीर-चांपा, 10 जनवरी 2025(वेदांत समाचार):- जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टंटबाजी करने वाले दो युवकों को पकड़ लिया है। आरोपी युवकों के नाम सोनू राठौर और आकाश सूर्यवंशी हैं, जो कि खोखरा थाना जांजगीर के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार, दोनों युवकों ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में निर्मित रनिंग ट्रैक पर मोटरसाइकिल से स्टंटबाजी की थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना जांजगीर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 170,126,136 (3) बीएनएस के तहत कार्रवाई की और उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया ¹।