10जनवरी 2025 :छत्तीसगढ़ राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रायपुर जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में आरक्षण के तहत विभिन्न वर्गों के लिए पदों की आरक्षण स्थिति स्पष्ट की गई है।
रायपुर जिले की प्रमुख जानकारी
तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में कोई आरक्षण नहीं है (अनारक्षित)। अभनपुर में अनुसूचित जाति (SC) महिला के लिए आरक्षित है। आरंग में सामान्य वर्ग के लिए आरक्षण निर्धारित किया गया है। धरसींवा में OBC महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
जनपद पंचायत अध्यक्षों और जिला पंचायत सदस्यों के लिए आरक्षण
रायपुर जिले के अभनपुर, आरंग, और धरसींवा में जनपद अध्यक्ष के लिए महिला उम्मीदवार चुने जाएंगे। रायपुर जिले के कुल 16 जिला पंचायत सदस्य पदों में से 9 महिला सदस्यों के लिए आरक्षित हैं, जिनमें धरसींवा और तिल्दा क्षेत्र में OBC और सामान्य महिला के लिए आरक्षण निर्धारित किया गया है।
राज्य भर में कुल 33 जिला पंचायतों में 433 जिला पंचायत सदस्य, 2982 जनपद पंचायत सदस्य, 11672 सरपंच, और 160180 पंच के पदों के लिए चुनाव होंगे। इस तरह से चुनाव में आरक्षण के तहत महिलाओं, SC, ST, और OBC वर्गों के लिए विशेष रूप से सीटें निर्धारित की गई हैं।