उत्तर प्रदेश में अब कई शहरों में बिना हेमलेट के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं मिलेगा. कानपुर समेत सभी शहरों को उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त ने गाइडलाइन भेज दी है. बिना हेलमेट के रोजाना सड़कों पर एक्सीडेंट होते है और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. इसी को लेकर और वाहन चालकों की सुरक्षा की दृष्टि से ये निर्णय लिया गया है.
परिवहन विभाग के आयुक्त ने सभी जगहों पर ये निर्देश जारी कर दिए है. बताया जा रहा है की इस नियम के तहत अब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल तभी मिलेगा तो वाहन सवार के सिर पर हेलमेट होगा. अगर वाहन सवार के सिर पर हेलमेट नहीं होगा, तो उसे पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने आठ जनवरी, 2025 को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सभी शहरी क्षेत्रों में ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ लागू करने के लिए निवेदन किया है. साथ ही जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कर ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ व्यवस्था लागू करने के लिए तत्काल विचार करने के लिए कहा है.
पुरे राज्य में होगा नियम लागु
बड़े -बड़े शहरों समेत सभी जगहों पर ये नियम लागू होनेवाला है.सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की तर्ज पर एक मुहिम बनकर तैयार हुई है, जिसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है. दरअसल, परिवहन आयुक्त की ओर से सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस के मुखियाओं को पत्र भेजा गया है, जिसके बाद इस गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश दिया गया है.
कई वाहन चालकों को नहीं पता नया नियम
उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में पेट्रोल पंप कर्मचारियों की ओर से वाहन चालकों को बताया जा रहा है और हेलमेट को लेकर जानकारी दी जा रही है. लेकिन इस नियम को लेकर कई वाहन चालक अभी भी अनजान है. जिसके कारण ऐसे वाहन चालकों को भी कर्मचारियों की ओर से मार्गदर्शन किया जा रहा है.