जांजगीर-चांपा, 07 जनवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक शाखा जांजगीर की संयुक्त टीम द्वारा साइबर अपराध से बचाव के लिए आज जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कचहरी चौक, नैला और चांपा में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। लोगों को यह भी बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, किसी भी अनजान व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें और अपना पिन या ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें।
कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, उपनिरीक्षक पारस पटेल और एसबीआई प्रबंधक चांपा, नैला शाखा भी उपस्थित रहे।