जांजगीर में 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन, DPS स्कूल लछनपुर में यातायात पुलिस ने किया जागरूकता कार्यक्रम

जांजगीर, 08 जनवरी 2025:- जांजगीर चांपा पुलिस ने 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत DPS स्कूल लछनपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस ने छात्रों और शिक्षकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी और सड़क सुरक्षा के महत्व पर बल दिया।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक रहें।