- मासिक बैठक मे लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले, हुई विस्तृत चर्चा
अकलतरा/नरियरा, 08 जनवरी । के एस के महानदी पावर कंपनी लिमिटेड(वर्धा पावर प्लांट) के अंतर्गत भू विस्थापित जीवन निर्वाह भत्ता( पेंशन )समिति के द्वारा केशव कुंज तरौद में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में आठ गांवों के प्रभावित किसान बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्लांट संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए एक ज्ञापन तैयार किया गया जिसमें मुख्य रूप से पेंशनधारियों को तीन माह का बकाया जून , जुलाई, अगस्त 2019 का पेंशन, भू विस्थापित किसानों के लिए मेडिकल की सुविधा(esic) , प्रभावित ग्रामो में मेडिकल कैम्प, प्लांट में नौकरी, अपने नॉमिनी बदलने संबंधित विकल्प, जैसे कुल मिलाकर आठ बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई।
तत्पश्चात केएसके पावर प्लांट प्रबंधक उज्जवल सिंह को भारी संख्या में किसानों द्वारा जाकर आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया वही के एस के पावर प्लांट के तरफ से श्री उज्जवल सिंह से समस्त बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर भू स्थापितों को संतोषजनक उत्तर प्राप्त हुआ जिससे समस्त किसानों का वर्षों से लंबित मांग पूरा होने की उम्मीद जगी, इस अवसर पर समिति की ओर से नरियरा ,बनाहिल ,तरौद ,नवागांव, रोकदा अमोरा ,अर्जुनी ,मुरलीढीह के किसान सम्मिलित हुए जिसमे प्रमुख रुप से संजय कुमार सिंह, अविनाश सिंह, सविता भारद्वाज, बुद्धेस्वर सिंह, राकेश साहू, खूबचंद कैवर्त्य, गंगा सिंह, उत्तम दास, अवध सिंह, राजकिशोर, गोपाल सिंह धीरेंद्र कुमार, राजेन्द्र दास, जेठू राम, रूखमणी, दीपिका महंत, राधिका, दूज बाई, हीरा सिंह, धिर दास, तिज्मती, सावित्री, प्रहलाद सिंह, कमलेश डहरिया,नरेंद्र बंजारे, वेद प्रकाश राय, संतोष साहू, संपत नेताम, सन्तम राम आदि भुविस्थापित किसान सम्मिलित हुए , समिति के द्वारा आगामी बैठक 2 फरवरी 2025 दिन रविवार को रखी गई है।