पूजा वाचम और अंजली कारम का चयन 59वीं नेशनल क्रांस कंट्री में

कलेक्टर संबित मिश्रा ने दी जीत की अग्रिम शुभकामनाएं

बीजापुर, 07 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार )। 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2024 का आयोजन एथलेटिक्स स्टेडियम बहतराई, बिलासपुर में 01 और 02 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया। जिसमें बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के एथलेटिक्स खेल के खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें पूजा वाचम ने अंडर-16 बालिका वर्ग के 2 किलोमीटर रनिंग में तृतीय स्थान तथा अंजली कारम ने अंडर-18 वर्ग के 4 किलोमीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बीजापुर जिले का नाम रौशन किया और 12 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में होने वाले 59वीं नेशनल क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स

चैम्पियनशीप 2025 में छत्तीसगढ़ राज्य की क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों के इस जीत पर कलेक्टर संबित मिश्रा, खेल प्रभारी एनपी गवेल, एथलेटिक्स कोच संदीप कुमार ने बधाई एवं नेशनल क्रॉस कंट्री में बेहतर प्रदर्शन करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। कलेक्टर संदीप मिश्रा ने खिलाड़ियों से उनके खेल प्रदर्शन एवं आयोजन संबंधी अनुभव को सुना एवं आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए उत्साहवर्धन किया।