KORBA:डॉ. सोमनाथ ने छत्तीसगढ़ की स्काउटिंग को नई ऊंचाई पर ले जाने किया आह्वान

  • राज्य स्तरीय मेम्बरशिप ग्रोथ वर्कशॉप का आयोजन

कोरबा,06 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। राज्य स्तरीय मेम्बरशिप ग्रोथ वर्कशॉप के उद्घाटन सत्र को संबोथित करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने छत्तीसगढ़ की स्काउटिंग को नई ऊंचाई पर ले जाने का आह्वान किया।

वर्कशॉप में सम्मिलित राज्य के 33 एक शैक्षणिक जिले सहित 34 जिलों के प्रतिभागियों से डॉ. यादव ने कहा कि सटीक कार्ययोजना और समन्वय के साथ काम किया जाए तो किसी भी लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। राज्य मुख्य आयुक्त ने कहा कि मेम्बरशिप ग्रोथ के तहत राज्य की रणनीति तैयार की गई है। अब प्रत्येक जिलों की जिला स्तरीय रणनीति को अंतिम रूप देना है। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. यादव ने कहा कि स्ट्रेटजी प्लान और मेम्बरशिप ग्रोथ के लिए आवश्यक सहयोग और संसाधन राज्य मुख्यालय द्वारा जिलों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय, रायपुर द्वारा इंडस पब्लिक स्कूल, दीपका, कोरबा में आयोजित वर्कशॉप के उद्घाटन सत्र के अति विशिष्ट अतिथि एसीबी इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक (प्रशासन) कैप्टेन एके सिंह रहे। कैप्टेन श्री सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड जैसे संगठनों की गतिविधियां युवाओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाती है और उनके भीतर देश भक्ति, समाज सेवा का जज़्बा पैदा करती है।

ये भी पढ़े :इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों ने अवंतिका ड्राइंग एंड कलरिंग कंपटीशन में लहराया परचम, प्राप्त किए सिल्वर एवं गोल्ड मेडल

विशिष्ट अतिथि और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला आयुक्त (रोवर) तथा इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य का विषय है कि राज्य स्तरीय कार्यशाला की मेजबानी का अवसर संस्था को मिला है। उद्घाटन सत्र में राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) शैलेन्द्र मिश्रा, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सरिता पाण्डेय, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) विजय यादव भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। उद्घाटन सत्र का आभार स्टेट कोऑर्डिनेटर (मेम्बरशिप ग्रोथ) मोहम्मद सादिक़ द्वारा व्यक्त किया गया। संचालन गाइड कैप्टिन पुष्पा शांडिल्य ने किया। दो दिवसीय मेम्बरशिप ग्रोथ वर्कशॉप में मुख्य रूप से जिला संगठन आयुक्त सम्मिलित हुए। कुछ जिलों से जिला सचिव, जिला सयुंक्त सचिव, स्काउटर, गाइडर की भी भागीदारी रही।