इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों ने अवंतिका ड्राइंग एंड कलरिंग कंपटीशन में लहराया परचम, प्राप्त किए सिल्वर एवं गोल्ड मेडल

कोरबा, 06 जनवरी (वेदांत समाचार)। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों ने अवंतिका ड्राइंग एंड कलरिंग कंपटीशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न पदक अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में लगभग सभी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और एप्रिशिएशन सर्टिफिकेट के अलावा विभिन्न पदक अपने नाम किए।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि बच्चों की कल्पनाओं का एक अलग ही संसार होता है। उनकी कल्पनाओं का अंदाजा लगाना मुश्किल है। हमें अधिक से अधिक रचनात्मक कार्यों में उन्हें मजबूत रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीखने के लिए एक प्रभावी परिवेश का निर्माण करने हेतु हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे सभी विद्यार्थी मिल-जुल कर सहयोगपूर्वक काम करें, न कि एक-दूसरे के प्रतिस्पर्धी के रूप में काम करें।

अवंतिका ड्राइंग एवं कलरिंग अवार्ड में गोल्ड मेडल से निहारिका सिंह (यूकेजी), युविका, विवान (1 ए), दीपाली नायक, अदिति चंद्रा (क्लास 2) को पुरस्कृत किया गया। सिल्वर मेडल से अयांश सिंह (क्लास नर्सरी), सर्विका मिश्रा (क्लास एलकेजी), द्वितीया, तेजस शाही अनन्या सिंह (क्लास यूकेजी) को नवाजा गया। सरोज गुप्ता अवार्ड से हितार्थ अग्रवाल (क्लास प्ले ग्रुप), आरव, वैष्णवी परिडा, खुशी साहू (क्लास एलकेजी) को सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में प्री प्राइमरी की सभी शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा।