CG breaking : कोतवाली टीआई पर गिरी गाज, SP ने किया लाइन अटैच…जानिए पूरा मामला… 

  • स्कूल के एनुअल फंक्शन के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना में भी लापरवाही सामने आई

दुर्ग, 07 जनवरी । एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दुर्ग कोतवाली थाने के टीआई विजय यादव को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि टीआई विजय यादव के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थीं। इसके साथ ही स्कूल के एनुअल फंक्शन के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना में भी लापरवाही सामने आई है। इसके चलते उन्होंने मौखिक आदेश देते हुए उन्हें दुर्ग कोतवाली थाना से हटाकर लाइन में अटैच किया है।

जानकारी के मुताबिक,  निरीक्षक विजय यादव को जैसे ही सोमवार रात लाईन अटैच का मौखिक आदेश मिला उन्होंने तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन में मंगलवार को अपनी आमद दे दी है। एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि अभी मामले में जांच की जा रही है। यदि लापरवाही सिद्ध हुई तो उनके खिलाफ आदेश भी जारी कर दिया जाएगा।

पुलिस विभाग के मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग कोतवाली में हुई चाकू बाजी के मामले में टीआई विजय यादव ने सही ढंग से कार्रवाई नहीं की। पीड़ित पक्ष ने भी आरोप लगाया था कि फोन करने के बाद भी समय पर वहां पुलिस नहीं पहुंची थी। इसके साथ ही एसपी ने इस मामले में टीआई को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। इसके बाद भी विजय यादव ने चाकू बाजी की धाराएं नहीं लगाई। इससे आरोपियों को फायदा मिला। इससे एसपी काफी नाराज हुए और उन्होंने तत्काल उन्हें कोतवाली थाने से हटने का मौखिक आदेश दे दिया।