कोरबा, 08 जनवरी (वेदांत समाचार)। विद्युत कंपनी अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मैचो में कुल चार मैच खेले गए जिसमें दो मैच कोरबा पूर्व एवं दो मैच कोरबा पश्चिम के लाल मैदान में खेले गए।कोरबा पूर्व में खेले गए पहले मैच में रायपुर सेंट्रल ने जीत हासिल की, रायपुर सेंट्रल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए,लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजनांदगांव की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर कुल 116 रान ही बन पाई।इस मैच के मैन ऑफ द मैच सौरभ राय रहे जिन्होंने 15 रन बनाए और तीन विकेट लिए।
आज खेले गए दूसरे मैच में मेजबान कोरबा पूर्व ने 53 रन से जीत हासिल की। कोरबा पूर्व के कप्तान सरोज राठौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 19.3 ओवर में 130 रन बनाए जिसके जवाब में अंबिकापुर रीजन की टीम 77 रन पर ऑल आउट हो गई, इस मैच के मैन ऑफ द मैच नाइजल रॉड्रिक्स रहे जिन्होंने 19 रन बनाए और तीन विकेट लिए।
इसी प्रकार दर्री स्थित लाल मैदान में खेले गए पहले मैच में कोरबा पश्चिम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 246 रन बनाएं जिसके जवाब में दुर्ग रीजन की टीम 71 रन पर ऑल आउट हो गई और इस मैच में कोरबा पश्चिम ने 175 रनों से जीत हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच कोरबा पश्चिम के देवेंद्र वर्मा रहे जिन्होंने 49 गेंद पर 84 रन और एक विकेट प्राप्त किया। इसी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में मडवा ने बिलासपुर को 7 विकेट से हराया। बिलासपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मड़वा की टीम ने 17.5 ओवरों में ही तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मडवा टीम के कप्तान दिनेश मेश्राम रहे जिन्होंने 51 गेंद पर 60 रन बनाएं।
कोरबा पूर्व एवम कोरबा पश्चिम में खेले गए मैचों को सम्पन्न कराने पी आर वारते क्षेत्रीय क्रीडा सचिव,गोवर्धन सिदार मुख्य रसायनज्ञ, अधीक्षण अभियंता दिवाकर मिश्रा,नारायण ठाकुर, ए एस तोमर,सागर देवांगन,चित्रेश हनोतिया,संदीप राठौर,सरोज राठौर कोरबा पूर्व कप्तान व उनकी पुरी टीम, उदय राठौर स्कोरर और कमेंट्री में घनश्याम साहू जी का विशेष योगदान रहा। इसी कड़ी में लाल मैदान में खेले गए मैचों को सम्पन्न कराने में शशांक कर्महे एवं उनकी पूरी टीम,मनोज वर्मा रामेश्वर कंवर,सुशांत कटकवार का सराहनीय योगदान रहा।अंपायर की भूमिका में सर टी जॉन, शैलेश उपाध्याय,सुजीत श्रीवास्तव,रविंद्र कुमार ध्रुव, नागेंद्र गजबलिए, भूपेंद्र ने अपनी महती भूमिका निभाई।