केरल के इडुक्की जिले के मुंडक्कयम में एक बड़ा हादसा हुआ है. सोमवार को यात्रियों से भरी KSRTC की एक बस 30 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा तड़के करीब 6:15 बजे हुआ, जब बस मवेलिक्कारा इलाके के यात्रियों को लेकर तमिलनाडु के तंजावुर से वापस लौट रही थी.
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है. हादसे में कुल 34 यात्री और 3 कर्मचारी सवार थे, जिनमें से अधिकतर मवेलिक्कारा इलाके के निवासी थे. शुरुआती जांच में पता चला कि बस के ड्राइवर ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई, जिसके बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई.
घायलों में कुछ की हालत गंभीर
घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, और बचाव कार्य जारी है. पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंचकर बाकी घायलों को अस्पताल भेजने की कोशिश में जुटी हुई हैं. हादसे कैसे हुआ स्थानीय प्रशासन ने मामले में जांच शुरू कर दी है.