मध्य प्रदेश,06 जनवरी 06 : के स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती होने जा रही है. लोक सेवा आयोग ने विशेषज्ञों और चिकित्सा अधिकारियों के 2083 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनमें से 988 पद विशेषज्ञों और बाकी चिकित्सा अधिकारियों के लिए हैं.
दरअसल प्रदेश में स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग में पहली बार 2000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. लोक सेवा आयोग ने कुल 2083 पदों पर भर्ती की योजना बनाई है, जिनमें 988 पद विशेषज्ञों के और बाकी चिकित्सा अधिकारियों के होंगे. यह भर्ती प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. आयोग ने भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है.