जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: घर के टमाटर बाड़ी में गांजा की खेती करने वाले आरोपी अजीत कुमार यादव को किया गिरफ्तार

05 जनवरी 2025: जशपुर पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए घर के टमाटर बाड़ी में गांजा की खेती करने वाले आरोपी अजीत कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 07 नग गांजा पौधा 12.380 किलोग्राम कीमती 60 हजार रुपये का जप्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अजीत कुमार यादव ने अपने घर के पीछे टमाटर बाड़ी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की खेती की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बागबहार में अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 20 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

आरोपी अजीत कुमार यादव को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से जप्त किए गए गांजा को उखड़वाकर विधिवत कार्रवाई की गई है।