कोरबा, 05 जनवरी (वेदांत समाचार) I कोरबा में न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में कल को कक्षा नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के छात्रों का वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तामरेश्वर उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने शिरकत की। विद्यालय के संरक्षक बी. एल. साहू, चेयरमेन किशोर कुमार साहू, डायरेक्टर दिलीप कुमार साहू, प्राचार्य डी.एस. राव एवं प्रधान पाठक जगजीत सिंह ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथिगण एवं पालकगण को बहुत ही प्रसन्न किया। नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के छात्रों ने भारत के विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य पर नृत्य प्रस्तुत किया एवं खूब तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम के दौरान सत्र् 2023-24 में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमेन किशोर कुमार साहू ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डी.एस. राव ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और मूल्यों की शिक्षा भी देना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्रों को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों और गतिविधियों में भाग लेने का अवसर दिया जाता है, जिससे वे अपनी प्रतिभा को विकसित कर सकें।
कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय के छात्रों ने एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा की और उन्हें अपनी प्रतिभा को और विकसित करने के लिए प्रेरित किया।