अमेजन-पे ग्राहकों से करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपी लखनऊ में गिरफ्तार

डार्कवेब व टेलीग्राम ऐप के माध्यम से अमेज़न-पे व अमेज़न-पे-लेटर के कस्टमर का डाटा प्राप्त कर ‘टेलीग्राम बॉट’ की सहायता से कस्टमर के अकाउण्ट को एक्सेस कर विभिन्न ऑनलाइन शापिंग ऐप के माध्यम से खरीदारी कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के 2 सदस्य जनपद लखनऊ से गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

यूपी एस०टी०एफ० को डार्कवेब व टेलीग्राम ऐप के माध्यम से अमेज़न पे व अमेज़न पे-लेटर के कस्टमर का डाटा प्राप्त कर “टेलीग्राम बॉट” की सहायता से कस्टमर के अकाउण्ट को एक्सेस कर विभिन्न ऑनलाइन शापिंग ऐप के माध्यम से खरीददारी कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करते थे। इस तरीके से साइबर फ्राड करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में एसटीएफ उ०प्र० को सूचना प्राप्त हो रही थी। जिस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों/ इकाइयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उ०प्र० के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

अभिसूचना संकलन के क्रम में ज्ञात हुआ कि Amazon एप्लीकेशन पर कुछ लोगों द्वारा मूल खाता धारक का नाम, पता, मोबाइल नम्बर बदलकर Amazon pay और Amazon Pay later के माध्यम से उनके Amazon pay एकाउण्ट से खरीदारी करके सामान अपने पते पर मंगा लेते है। मंगाये सामान को स्थानीय दुकानदारों को उचित दामों में बेच देते हैं। इस गिरोह के 2 सदस्य अनौरा कला, इन्दिरा नहर के पास सामान बेचने के लिए आने वाले है। इस सूचना पर उ०नि० तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में मु०आ० सरताज, मु०आ० कृष्णकांत शुक्ला, मु०आ० आलोक रंजन, आ०राम सिंह यादव व चालक विष्णु कांत सिंह की टीम उक्त स्थान पर पहुँच कर 2 व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।