RAIPUR:गंगाजल में साइनाइड मिलाकर किया ट्रिपल मर्डर

रायपुर,05 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में गंगाजल में साइनाइड मिलाकर ट्रिपल मर्डर हुआ है। आरोपी इतना शातिर है कि रायपुर पुलिस भी उसके गुनाहों को कबूल नहीं करवा पाई। जब उसने एक मर्डर धमतरी में किया तो फंस गया। धमतरी ASP और साइबर टीम ने करीब हफ्ते भर आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की। जिसके बाद उसने रायपुर में 2 समेत तीन हत्याओं की बात कबूल की। फिलहाल धमतरी पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी को जेल भेज दिया है।

REDE MORE: अमेजन-पे ग्राहकों से करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपी लखनऊ में गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आरोपी सुखवंत उर्फ सुबू एक साइको किलर है। पूछताछ में वह लगातार पुलिस को अपनी बातों में उलझाता रहा। वह धमतरी पुलिस को बोला कि उसने 6 मर्डर किए हैं। लाशों को अलग-अलग जगह की खेतों में गाड़ दिया है। इस इनपुट के बाद पुलिस ने दुर्ग के पाटन, उतई और शिवनाथ नदी के किनारे जेसीबी की मदद से कई गड्ढे खुदवाएं लेकिन लाश कहीं नहीं मिली। हालांकि तीन हत्या की बात साबित हो गई।

जानिए सिलसिलेवार तीन हत्या के बारे में…


आरोपी सुखवंत मूल रूप से दुर्ग का रहने वाला है। वह कंप्यूटर और फोटोकॉपी की दुकान चलाता है। सुखवंत की पहचान अभनपुर के रहने वाले नरेंद्र साहू से हुई। नरेंद्र भी खोरपा गांव में कंप्यूटर दुकान चलाता है। सुखवंत ने उसे बताया कि वह तंत्र-मंत्र करना जानता है। जिससे पैसों की बारिश हो जाएगी। उसने नरेंद्र का विश्वास जीत लिया। फिर पूजा पाठ के बहाने उससे रुपए उधार ले लिए।छत्तीसगढ़ में वकील

समय बीतने के बाद जब नरेंद्र को कोई फायदा नहीं हुआ तो उसने सुखवंत से रुपए वापस मांगे। जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। सुखवंत को लगा कि उसका राज खुल जायेगा उसने नरेन्द्र की हत्या करने का प्लान बनाया।

ऑनलाइन मंगवाया साइनाइड, सावधान इंडिया से आया आइडिया


आरोपी सुखवंत का भी परिवार है जो दुर्ग में रहता है। उसे घर में टीवी में सावधान इंडिया सीरियल से हत्या का आईडिया मिला। पता चला कि साइनाइड जहर को पिलाने से व्यक्ति के मुंह में झाग नहीं आता और पोस्टमार्टम में भी जहर की पुष्टि नहीं हो पाती। व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से लगती है। उसने एक वेबसाइट के माध्यम से साइनाइड आर्डर कर मंगवा लिया। फिर उसे गंगाजल के डिब्बे में मिला दिया।

रात में तंत्र-मंत्र के बहाने बुलवाया


फिर आरोपी ने अभनपुर के नरेंद्र साहू(35) को तंत्र-मंत्र से पैसों की बारिश का बहाना देकर 27 नवम्बर 2024 की रात में एक नर्सरी के पास में बुलवाया। वह अपने साथ नींबू, अगरबत्ती, लाल कपड़ा, साइनाइड मिला हुआ गंगाजल लेकर आया। उसने गंगाजल को नरेंद्र को पिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। अगले दिन युवक की लाश पुलिस को मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर ट्रेस नहीं हो पाया। पुलिस इसे हार्ट अटैक मानकर चलती रही। जब व्हीसरा रिपोर्ट सामने आईं तब पता चला कि मौत जहर की वजह से हुई है।

रायपुर पुलिस ने साइको किलर को छोड़ा


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र के मोबाइल नंबर की जब जांच की गई तो सुखवंत का मोबाइल नंबर मिला। जिसके बाद रायपुर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की। लेकिन वह गोलमटोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह कर दिया। लेकिन सच नहीं उगला। अभनपुर पुलिस को उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। तो पुलिस उसे छोड़ने की तैयारी कर ली। इसी दौरान धमतरी में भी एक हत्या में उसका नाम सामने आया।

अब जानिए कैसे फंसा आरोपी


दरअसल धमतरी पुलिस को 3 दिसंबर 2024 को रुद्री थाना इलाके में एक लावारिस बाइक मिली। तीन दिन बाद वहां से कुछ दूर पर एक लाश मिली। लाश की पहचान सिहावा निवासी वीरेंद्र देवांगन के तौर पर हुई। जो लापता था। किसी ने उसके सिर को भारी चीज से कुचल दिया था। धमतरी ASP मणिशंकर चंद्रा ने साइबर टीम की मदद से मृतक का कॉल डिटेल निकलवाया। जिसमें आरोपी सुखवंत का मोबाइल नंबर मिला। पता चला कि सुखवंत को अभनपुर पुलिस ने भी पूछताछ के लिए पकड़ा था। अब वह उसे छोड़ रही है। धमतरी पुलिस ने फौरन आरोपी को 7 दिन की रिमांड में ले लिया।

पुलिस को बोला-6 लोगों का मर्डर किया, चलो लाश दिखाता हूं


धमतरी ASP चंद्रा और साइबर प्रभारी इंस्पेक्टर सन्नी दुबे ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की। जिसके बाद आरोपी ने पुलिस को कहा कि वह 6 लोगों को मार चुका है। वह लाश को खेतों में गाड़ा है। आरोपी ने धमतरी पुलिस से दुर्ग के खेतों में कई जगह गड्डे भी खुदवाए लेकिन लाश नहीं मिली। हत्यारे ने उन्हें भी अभनपुर पुलिस की तरह गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया। हालांकि पुलिस ने धमतरी में वीरेंद्र देवांगन की पैसों को लेकर हत्या समेत अभनपुर और राखी के तीन मर्डर कबूल करवा लिए।

रायपुर में दूसरा मर्डर के बाद धमतरी में तीसरी हत्या


जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने 27-28 नवंबर को ही राखी थाना क्षेत्र के नवा रायपुर के निवासी हंसराम साहू की भी हत्या की थी। सुखवंत ने हंसराम से भी पैसों की बारिश के लिए पूजा पाठ के बहाने करीब डेढ़ लाख रूपए उधार लिए थे। हंसराम भी उससे नरेन्द्र की तरह पैसे वापस मांग रहा था। तो उसने उसकी भी हत्या कर दी। राखी पुलिस ने फिलहाल इस मामले में FIR भी दर्ज नहीं की है। हालांकि धमतरी पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने राखी की वारदात का भी जिक्र किया है।

परिजनों ने की है फांसी की मांग


इस मामले में अभनपुर में नरेंद्र साहू की पत्नी तारनी साहू ने कातिल के फांसी की मांग की है। उन्होंने कहा कि घर में दो कुंवारी बहन, मां और दो छोटे बच्चे हैं। नरेंद्र की कमाई से ही घर चलता था। वह गांव के आसपास कंप्यूटर सीखाकर बच्चों को शिक्षित करता था और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। फिलहाल धमतरी पुलिस ने आरोपी को हत्या के मामले में जेल भेज दिया है।