लाला सिंह ठाकुर, बेमेतरा,07जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। जिले से 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत फरी में गंगोत्री विश्वकर्मा पति दुर्गेश विश्वकर्मा (उम्र 23 साल) की बाथरूम में आग लगने से जलकर मौत हो हो गयी थी। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए हत्या को आत्महत्या या हादसे में बदलने की कोशिश की। मिट्टी तेल जैसे ज्वलन शील पदार्थ डालकर बाथरूम में आग लगा दी थी।
आरोपी आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा ने पुछताछ में बताया कि पत्नी मृतिका गंगोत्री विश्वकर्मा पिछले 4-5 दिन से पायल खरीदने बोल रही थी। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी बात पर नाराज होकर आरोपी पति ने अपनी पत्नी के नाक व मुह को बंद कर हत्या कर दिया और मृतिका के शव को बाथरूम में ले जाकर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दिया। प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा पिता विश्राम विश्वकर्मा पिता (उम्र 26) को धारा 103(1), 238 (ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।