KORBA:विधायक राठिया ने फ्लोरा-मैक्स पीड़ित महिलाओं के समर्थन में दिया धरना, उरगा चौक में आर्थिक नाकेबंदी की दी चेतावनी

कोरबा,08जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। फ्लोरा-मैक्स कंपनी से पीड़ित महिलाओं के समर्थन में विधायक राठिया ने धरना स्थल पर पहुंचकर महिलाओं को संबोधित किया और शासन प्रशासन को चेताया कि अगर महिलाओं की मांग पूरी नहीं हुई तो वे उरगा चौक में आर्थिक नाकेबंदी के लिए बाध्य होंगे।

महिलाओं ने फ्लोरा-मैक्स कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी ने उन्हें अच्छी कमाई का झांसा देकर कर्जदार बना दिया है। उनके नाम पर कई माइक्रो फाइनेंस बैंकों से लोन लिए गए हैं, और अब बैंक के कर्मचारी उन पर किश्त जमा करने के लिए दबाव बना रहे हैं।

विधायक राठिया ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि फ्लोरा-मैक्स कंपनी से ठगी गई महिलाओं का कर्ज माफ किया जाए और संबंधित बैंक कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं की समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो वे उरगा चौक में आर्थिक नाकेबंदी करने के लिए बाध्य होंगे।