CG:अब तारों के जाल से मिलेगी मुक्ति, हर खंबा होगा संजीवनी साबित

बिलासपुर,08जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) | हाईकोर्ट की फटकार के बाद शहर में चौक-चौराहों पर बेतरतीबी से लटकाए गए तारों और केबलों को सुधारने का काम तेज़ी से शुरू कर दिया गया है। अब विभागीय अधिकारी शहर के प्रमुख क्षेत्रों में खड़े होकर इस कार्य की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान मोबाइल नेटवर्क, टीवी केबल और फाइबर कनेक्शनों के तारों और केबलों को काटा जा रहा है। शहरभर में खंभों से लटकते हुए इन केबलों को हटाने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

शहर के कई इलाकों में खंभों पर केबलों का जाल फैला हुआ था, जिनसे आए दिन आग लगने की घटनाएं भी हो रही थीं। इसके बावजूद पहले इस मुद्दे को लेकर शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। हाईकोर्ट द्वारा कड़ी फटकार के बाद अब बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस कार्य में तेजी दिखाई है। मंगलवार को विभाग ने पूरे शहर में खंभों में उलझे हुए मोबाइल, फोन नेटवर्क और फाइबर केबलों को काटकर फेंक दिया।

इस दौरान मोबाइल नेटवर्क कंपनियों और टीवी केबल ऑपरेटरों के बीच हड़कंप मच गया। खासकर फाइबर कनेक्शनों के बेतरतीब तरीके से लटक रहे केबलों को हटाया गया। इसके साथ ही, टीवी केबल ऑपरेटरों को चेतावनी दी जा रही है कि वे जल्द से जल्द अपने केबल हटाएं। तेलीपारा, मसानगंज और नेहरू नगर जैसे इलाके मुख्य रूप से इस अभियान में शामिल थे। इस कार्य की निगरानी एई और जेई स्तर के अधिकारी स्वयं कर रहे थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी केबलों को सही तरीके से हटाया जाए।