गर्भवती है इसलिए… दुष्कर्म पीडि़ता की जबरदस्ती आरोपी से रचाई गई शादी , लडक़ी के परिवारवालों के दावे से मची सनसनी

उत्तर प्रदेश ,06 जनवरी 2025 : उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति ने 19 साल की लडक़ी के साथ कई बार दुष्कर्म को अंजाम दिया । पीडि़ता के परिवार ने आरोप लगाया है कि जब वे इस मामले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने लडक़ी की शादी आरोपी से कराने पर मजबूर किया। पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने एफआईआर के हवाले से बताया कि आरोपी आरोपी साजिद अली (उम्र करीब 35 वर्ष) ने कोतवाली क्षेत्र के एक महिला से दोस्ती की और उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया। पिछले साल 10 मार्च को साजिद ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। दोनों घर में अकेले थे। साजिद ने महिला का वीडियो भी बना लिया। वहीं, उसने लडक़ी को धमकी दी कि अगर उसने कोई शिकायत की तो उसका वीडियो लीक कर दिया जाएगा। डर की वजह से महिला चुप रही। इसके बाद कई बार साजिद ने महिला का यौन उत्पीडऩ किया, जिसकी वजह से वो गर्भवती हो गई।जब महिला के शरीर में परिवर्तन हुए तो उसके माता-पिता ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद पीडि़ता ने सारी सच्चाई बताई।

जब पीडि़ता के माता पिता साजिद की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिस वालों ने कहा कि वो लडक़ी की शादी साजिद से करा दें क्योंकि पीडि़ता गर्भवती है। पुलिस ने शादी के लिए माता-पिता को राजी भी करवा लिया। इसके बाद अक्टूबर में पता चला कि साजिद पहले से ही शादीशुदा है। 26 नवंबर को महिला ने एक प्राइवेट अस्पताल में एक मृत बच्चे को जन्म दिया। कई महीनों तक मानसिक और शारीरिक कष्ट सहने वाली महिला ने आखिरकार 3 जनवरी को लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल जांच भी कराई गई है।