दुर्ग,01 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) | दुर्ग में आयोजित भारतीय राष्ट्र नृत्य प्रतियोगिता में एमजीएम स्कूल बालको के छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें अन्वी सिंह तंवर कक्षा पहली व दिव्यांशी चंद्रा कक्षा आठवीं ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन किया।उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य फॉदर जोसेफ सन्नी जॉन ने उन्हें अनेकानेक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।