बिलासपुर, 03 जनवरी । बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन और टेबलेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम बृजलाल उर्फ बुगाला है, जो बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा का निवासी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बुगाला नशीले इंजेक्शन और टेबलेट का अवैध कारोबार करता था। पुलिस ने उसके पास से 18,000 रुपये नगदी भी बरामद की है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।