मुख्य अभियंता का पदभार संभालने पर फेडरेशन प्रतिनिधि मंडल मिला कंसल से

कोरबा,01 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। मुख्य अभियंता बनने पर संजीव कंसल को डी एस पी एम के फेडरेशन 01 प्रतिनिधि मंडल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवम शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता संजीव कंसल ने संगठन प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें प्रबंधन का सहयोग कर कंपनी की प्रगति को सतत बनाए रखने की अपील की, साथ ही कर्मचारी हित से जुड़े विषयों पर विस्तार से संगठन प्रतिनिधियों से चर्चा करने की बात कही जिस पर फेडरेशन 01 के संगठन प्रतिनिधियों ने उन्हें संगठन की ओर से हरसंभव सहयोग करने आश्वस्त किया। प्रांतीय संगठन सचिव सरोज राठौर ने कंसल सर को बताया कि महासचिव आर सी चेट्टी के नेतृत्व में फेडरेशन 01 सदैव कर्मचारी हित में कार्य करते रहा है और नीतिगत विषयों पर सदैव प्रबंधन के साथ सहयोगात्मक सम्बन्ध स्थापित करते रहा है।

इस अवसर पर संगठन की ओर से प्रांतीय संगठन सचिव सरोज राठौर, प्रांतीय प्रचार सचिव पवन दास, प्रांतीय जोनल सचिव घनश्याम साहू, डी एस पी एम शाखा अध्यक्ष संतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी खरे,सचिव सतीश कुमार देवांगन, उपाध्यक्ष होमन देशमुख, कोषाध्यक्ष रवि चौहान, उपकोषाध्यक्ष राकेश चौरसिया व नेहा शर्मा, संगठन सचिव इंद्राणी ठाकुर व रफीक मोहम्मद, प्रचार सचिव शिव कुमारी, कार्यालय प्रभारी रजनी कंवर, रियाजुद्दीन अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।