मध्य्रदेश,31दिसंबर 2024 : मध्य्रदेश के पन्ना और छतरपुर जिलों में स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में पर्यटकों को वनराज के खूब दीदार हो रहे है और प्रतिदिन बाघ सहित अन्य वन्यजीवों की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. आज 31 दिसम्बर साल के अंतिम दिन बाघ ने ऐसे दर्शन दिए की रोमांच के साथ पर्यटकों की सांसे भी रुक गई.
पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में सड़क पर बाघ और पर्यटकों का आमना सामना हुआ बाघ को देखकर जहाँ पर्यटक रोमांचित हुए वहीं बाघ ने जिप्सी की ओर कदम बढ़ाये जिससे जिप्सी चालकों ने वाहन पीछे की ओर चलाया इस रोमांचित और दहशत भरे नज़ारे को पर्यटकों ने केमरे में कैद किया जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.