नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया व मान्यता 15 जनवरी तक की जाएगी पूरी, ऑनलाइन काउंसलिंग की व्यवस्था, डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश…

भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता और एडमिशन से जुड़ी बड़ी और हुई जरूरी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया एवं मान्यता 15 जनवरी तक पूरी की जाएगी। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर समय सीमा में प्रवेश सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।

दरअसल 15 जनवरी तक 190 नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन कराने की तैयारी है। जीएनएम और नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग तय सीमा में पूरा करने के निर्देश है। प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में 31 दिसंबर 2024 से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। 14 जनवरी 2025 को काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होगी। सभी सरकारी और गैर सरकारी नर्सिंग कॉलेजों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की व्यवस्था लागू की गई है।