ट्रेडिंग स्कैम के शातिर आरोपी गिरफ्तार, रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रायगढ़, 31 दिसंबर (वेदांत समाचार)। रायगढ़ पुलिस ने ट्रेडिंग स्कैम के आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर तमनार में 1 करोड़ 12 लाख रुपये की ठगी की थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान गौरहरी मंडल, मैदुल शेख और चंदन उर्फ बाबू कहार के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना तमनार में अपराध क्रमांक 187/24 धारा 318(4), 3(5), 338, 340(2) भा.न्या.सं एवं 66 (डी) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पीड़ित को अपना शिकार बनाया और उनसे 1 करोड़ 12 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।