मेलबर्न टेस्ट जीतकर भारत रचेगा नया इतिहास…,1985 में चूक गई थी टीम इंडिया

नईदिल्ली ,25दिसंबर 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अब बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें तीन मैच खेले जा चुके हैं. यह टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. इस टेस्ट मैच को जीतकर भारत अपने नाम एक खास और नया रिकॉर्ड दर्ज कर लेगा, जिसे टीम इंडिया 1985 में बनाने से चूक गई थी.

क्या है वो खास रिकॉर्ड?
मेलबर्न में भारत का रिकॉर्ड अब तक मिला-जुला रहा है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 8, भारत ने चार जीते हैं और दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. लेकिन टीम इंडिया इस मैदान पर अब तक जीत की हैट्रिक नहीं लगा सकी है. हालांकि, हाल के वर्षों में भारतीय टीम का प्रदर्शन मेलबर्न में मजबूत हुआ है, जिससे फैंस और टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है.

भारत मेलबर्न टेस्ट 2018 को 137 रनों से जीतने में सफल रहा था, इसके बाद भारत ने मेलबर्न टेस्ट 2020 में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. मेलबर्न में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. अब टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट 2024 जीतकर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हैट्रिक टेस्ट जीत का रिकॉर्ड बनाना चाहेगी.

1985 में चूक गई थी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हैट्रिक टेस्ट जीत का रिकॉर्ड साल 1985 में ही बना लिया होता. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले भारत मेलबर्न में खेले गए लगातार दो टेस्ट मैच जीतने में सफल रहा था. भारत मेलबर्न टेस्ट 1978 को 222 रनों से जीतने में सफल रहा था. इसके बाद भारत ने मेलबर्न टेस्ट 1981 में ऑस्ट्रेलिया को 59 रनों से हराया था. लेकिन मेलबर्न टेस्ट 1985 ड्रॉ हो गया था. जिसके कारण भारत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हैट्रिक टेस्ट जीत का रिकॉर्ड नहीं