रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 30,000/-₹ नगदी और एक्टिवा वाहन बरामद

रायपुर, 25 दिसंबर (वेदांत समाचार)। पुलिस ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 30,000/-₹ और एक्टिवा वाहन बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में अभय मिर्चे और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि अभय मिर्चे पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महावीर नगर स्थित एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 305, 331(4), 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही की है।