नईदिल्ली,25दिसंबर 2024 : चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल पर भारत और पाकिस्तान के बीच कई हफ्तों तक चले विवाद के बाद आखिरकार ICC ने टूर्नामेंट के शेड्यूल पर मोहर लगा दी है. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी को शुरू होगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय टीम पर नजर डालें तो वह अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि अब तक विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी में खूब गरजता आया है.
एक तरफ विराट कोहली हैं जिन्होंने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 13 मैचों में 88.16 के शानदार औसत से 529 रन बनाए हैं. दूसरी ओर रोहित शर्मा हैं, जो इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेलकर 53.44 के औसत से 481 रन बना चुके हैं. विराट अब तक इस टूर्नामेंट में कोई शतकीय पारी नहीं खेल सके हैं, लेकिन पांच फिफ्टी जरूर जड़ चुके हैं. दूसरी ओर रोहित ने अब तक एक शतक और 4 फिफ्टी लगाई हैं. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी को याद करें तो कोहली ने 5 मैचों में 129 के अविश्वसनीय औसत से 258 रन बनाए थे. वहीं रोहित शर्मा 304 रन बनाकर टूर्नामेंट में डोसोरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
भारत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
विराट कोहली और रोहित शर्मा चाहे चैंपियंस ट्रॉफी में रनों की बारिश करते आए हों, लेकिन उनकी हालिया फॉर्म कुछ खास अच्छी नहीं रही है. एक तरफ कोहली हैं जो इस साल 3 वनडे पारियों में सिर्फ 58 रन बना पाए हैं. दूसरी ओर कप्तान रोहित को शुरुआत तो मिल रही है लेकिन वो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं.
टीम इंडिया की मुश्किल इसलिए भी बढ़ सकती है क्योंकि उसके ग्रुप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी 2 विश्व स्तरीय टीम हैं. वहीं बांग्लादेश भी बड़ा उलटफेर करने में सक्षम है. खासतौर पर 50-ओवर फॉर्मेट में पाकिस्तान बहुत शानदार लय में है क्योंकि वह लगातार 5 वनडे सीरीज जीत चुका है. ऐसे में विराट और रोहित का आगामी टूर्नामेंट में चलना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है.