सेजस हरदीबाजार में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

विनोद उपाध्याय, कोरबा,22 दिसंबर 2024। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस 22 दिसंबर को हर साल उनके योगदानों को याद करने और गणित के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है इसी कड़ी में अंचल के सेजस अंग्रेजी स्कूल हरदीबाजार में गणित दिवस मनाया गया ।


इस मौके पर विद्यालय में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे सभी बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रमाउमा निडी ने बताया किरामानुजन के द्वारा की गई अनंत श्रृंखलाओं और संख्या सिद्धांत में योगदान को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, उनके द्वारा प्रस्तुत ‘रामानुजन-हड्ज़न समीकरण’ और ‘रामानुजन का हाइपरजियोग्राफ’ गणित में मील का पत्थर हैं । मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद थे ।