कोरबा, 22 दिसंबर (वेदांत समाचार)। स्कूलों में त्योहारों को मनाने की परंपरा के कारण ही सभी बच्चे भारत में मनाए जाने वाले त्योहारों तथा उनके महत्व को समझ पाते हैं ।इसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल बालको के परिसर में क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रभु ईसा मसीह के जन्म की कथा को नाट्य रूप में प्रस्तुत किया।
पूरा कार्यक्रम स्कूल की प्राचार्य सुमा जोसेफ के निरीक्षण में तथा शिक्षकों के सहयोग से संपन्न कराया गया। बच्चो ने उस समय के अनुरूप वेशभूषा धारण किया था, जिससे पूरी नाटक कथा जीवंत लग रही थी। कुछ बच्चे सेन्टा का वेष धारण करके आए हुए थे, जिन्होंने अपने थैले से चॉकलेट निकालकर अन्य बच्चों को वितरित किया। यह पूरा कार्यक्रम बड़ा ही मनोहारी तथा आनंददायक था। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को केक का वितरण भी किया गया ।