0. एनटीपीसी कोरबा की अंतर्विभागीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 आयोजित
कोरबा। एनटीपीसी कोरबा टाउन शिप स्थित फुटबाल मैदान में अंतर्विभागीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। शुक्रवार की शाम फाइनल मुकाबला एवेंजर्स टीम और टेक टोर्नेडो के मध्य खेला गया। मैच के 12वें मिनट में एवेंजर्स के लिए अविनाश और टेक टोर्नेडो के लिए 17वें मिनट में वामसी कृष्णा ने पहला गोल किया। पहले हाफ के बाद टेक टर्नेडो के लिए वामसी कृष्णा ने बैक टू बैक दूसरा गोल दागा और अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके बाद कई कोशिशें कर के भी टीम एवेंजर्स के खिलाड़ी कोई गोल न कर सके। इस तरह ग्रुप बॉम्बे की टेक टोर्नेडो ने इस चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। इस मैच में बेस्ट स्ट्राइकर का खिताब टेक टर्नेडो के खिलाड़ी अविनाश, बेस्ट डिफेंडर नरेंद्र, बेस्ट गोल कीपर संजीव को प्रदान किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि रहे महाप्रबंधक (ओ एंड एम) अर्णव मैत्रा ने कहा कि फुटबॉल उनका सबसे पसंदीदा खेल है और आज के इस मुकाबले में इस खेल के जोश को अपनी ऊर्जा, अपने खेल कौशल से रोमांचक बनाने के लिए जीतने वाले के साथ रनर अप टीम ने भी उतनी ही शक्ति और समर्पण पेश किया है। इसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।
एनटीपीसी कोरबा जमनीपाली स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में एनटीपीसी कोरबा के विभागीय टीमों के बीच यह फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार शाम 7 बजे एनटीपीसी कोरबा की एवेंजर्स और टेक टोर्नेडो (ग्रुप – बी) के मध्य खेला गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (ओ एंड एम) अर्णव मैत्रा ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक सोमनाथ भट्टाचार्य, सीएमओ डॉ विनोद कोल्हटकर, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस एनटीपीसी इंटक के एडिशनल सेंट्रल लीडर एवं स्पोर्ट्स काउंसिल के महासचिव केपी चंद्रवंशी व स्पोर्ट्स काउंसिल के उपाध्यक्ष ललित कुमार सिंह समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे। मैच के रेफरी की जिम्मेदारी अभिषेक सिंह और लाइनमैन निरंजन मीणा एवं कमेंटेटर की जिम्मेदारी धीरेन्द्र सिंह ने निभाई।
बॉक्स
विजेता टीम टेक टोर्नेडो (ग्रुप – बी) की टीम में कप्तान सुनीत भारद्वाज समेत, प्रशांत, प्रीतम, मनीष भार्गव, मनीष टिकरिहा, गजेंद्र, अजीत, संजीव, सुमित, वामसी कृष्णा, विकास, धनंजय और अविनाश शामिल हैं।
रनर अप टीम एवेंजर्स टीम (ग्रुप – ए) से कप्तान श्यामलाल महानंद समेत, डीकुराम, राजगण, पंकज, जीबन, धन्नू, रमेश (जीके), भूपेन्द्र सिंह सोढ़ी, हरिचरण, विश्व महाली, अविनाश, नरेन्द्र, अमित तिवारी और गुलाब राठौड़ शामिल हैं।