कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

कोरबा,21 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के थाना बांगो में एक पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर की गई है।

मामले के अनुसार, विशाल आर्मो नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी धनमति आर्मो की मारपीट कर हत्या कर दी थी। घटना 16 दिसंबर 2024 को हुई थी, जब विशाल और धनमति अपने बच्चों के साथ अरसिंया से पतुरियाडांड़ जा रहे थे। रास्ते में धनमति थक गई और चलने से इनकार कर दिया, जिस पर विशाल ने उसे मारपीट की और फिर डंडे से सिर में मार दिया, जिससे धनमति की मौत हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर विशाल को हिरासत में लिया और 20 दिसंबर 2024 को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में सउनि मंगतूराम मरकाम, आरक्षक देवेंद्र पैकरा, महिपाल, और शिव चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।